Accident : सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर घुसा पाइप लोड ट्रेलर, सभी सुरक्षित

सरगुजा जिले में सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर पाइप लोड ट्रेलर घुस गया। वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचे।;

Update:2024-11-26 10:45 IST
सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर घुसा पाइप लोड ट्रेलरAccident, Pipe loaded trailer, entered, MP Chintamani Maharaj house, chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर पाइप लोड ट्रेलर घुस गया। वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचे। बता दें कि, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज दिल्ली दौरे पर हैं। 

सरगुजा संभाग के नेताओं पर खतरा मंडरा रहा है। मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। अब सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर पाइप लोड ट्रेलर घुसने से हड़कम मच गया है। 

तीन दिन पहले हादसे में घायल हुए थे मंत्री रामविचार नेताम  

वहीं तीन दिन पहले ही भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे, सरगुजा के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम एक सड़क हादसे में घायल हो गए। बेमेतरा से राजधानी रायपुर लौटते वक्त उनकी कार को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई। 

हाथ और सिर पर आई चोट 

मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री नेताम शुक्रवार को कवर्धा जिले के दौरे पर थे। वहां से देर शाम लौटते वक्त उनका काफिला बेमेतरा के रेस्ट हाउस में रुका। वहां से निकलते ही थोड़ी देर में ही हादसा हो गया। उनका काफिला जैसे ही हाईवे पर जेवरा गांव के पास पहुंचा उनकी कार को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप से टकराकर मंत्री नेताम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मंत्री नेताम की कलाई फैक्चर होने के अलावा उन्हें सिर पर भी चोट आई है। 

इसे भी पढ़ें : 20 आरक्षकों का तबादला : डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया आदेश

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का काफिला भी हादसे का शिकार

वहीं रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित हैं। 
 

Similar News