हादसा : पुलिस विभाग के वाहन की चपेट में आया आरक्षक, मौत 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हादसा हो गया। पुलिस विभाग के सरकारी वाहन की चपेट में आने से आरक्षक की मौत हो गई।;

Update:2025-01-21 10:07 IST
प्रतीकात्मक चिन्हAccident, police department, Constable died, Sarangarh news, chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हादसा हो गया। पुलिस विभाग के सरकारी वाहन की चपेट में आने से आरक्षक की मौत हो गई। सांरगढ़ के आदर्श पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ के आदर्श पेट्रोल पंप के पास एक आरक्षक उमेश कुर्रे पुलिस विभाग के सरकारी वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक एसपी कार्यलय के वायरलेस विभाग में ड्यूटी करता था। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सोमवार को हुए सड़क हादसे में 2 की मौत 

वहीं सोमवार को बालोद जिले में भी एक सड़क हादसा हुआ। एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया। 

पेड़ से टकराई स्कॉरपियो 

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार रामायण मंडली वाले थे। वे सभी मनकी के रहने वाले थे और रायपुर से वापस अपने गांव मनकी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पिनकापार चौकी के ग्राम गिधवा चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। 

Similar News