Logo

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ स्थित सरिया देसी भट्टी के पास ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपाली निवासी दिवेश निषाद के रूप में हुई है। घटना के बाद रतनपाली के आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात चक्काजाम किया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाइश देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं मामले को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

घर अंदर जा घुसी बेकाबू कार 

वहीं  रायगढ़ में तेज रफ्तार कार गेट तोड़कर घर के अंदर घुस गई। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। बोईरदादर के पास हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि,आरोपी विकास बैरागी ने शराब के नशे में ड्राइव कर रहा था।   

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

इसी बीच वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनुरांग तिर्की के घर के गेट को तोड़ कर घर अंदर जा घुसी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।