ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत : अवैध रेत परिवहन के दौरान हुआ हादसा, वाहन के उड़े परखच्चे 

पेंड्रा में रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं वाहन के भी परखच्चे उड़ गए। ;

Update: 2025-01-16 05:20 GMT
Accident, tractor overturns, Laborer dies,  illegal sand transportation, Pendra, Chhattisgarh news 
घटनास्थल की तस्वीर
  • whatsapp icon

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।  रफ्तार में होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि, बाकी मजदूर और वाहन चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे इतना भयानक था कि, ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए साथ ही वाहन के चक्के भी निकलकर दूर जा गिरे। यह घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के अमारू गांव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, अमारू गांव में कोलबिर्रा सोननदी से रेत निकालने के बाद रेत का परिवहन करने ट्रैक्टर चालक अमारू जा रहा था तभी रफ्तार में होने के कारण चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पुल के पास पलट गया। इस हादसे में इंजन में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि, बाकी मजदूर और वाहन चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वे सभी मौके पर से फरार हो गए। 

इसे भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत 

कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला गया 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद इंजन के नीचे दबे मजदूर के शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Similar News