आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बाइक स्टार्ट करने के दौरान उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई। बाइक जलकर खाक हो गई। सड़क से गुजरने वाले लोग दहशत में थे। इसकी सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मामला पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के समीप मुख्यमार्ग का है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बाइक स्टार्ट करने के दौरान उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई। बाइक जलकर खाक हो गई। @GPM_DIST_CG pic.twitter.com/23utzYgbBo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 2, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया कि, अग्रवाल लॉज के बगल में रहने वाले लप्पू अग्रवाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर आए थे। लप्पू अग्रवाल ने अपनी गाड़ी को घर के सामने ही खड़ी कर दिया था। थोड़ी देर बाद वो कहीं जाने के लिए घर से निकले। जैसे ही उन्हांेने गाड़ी में किक मारी गाड़ी में आग लग गई। बाइक मालिक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। जिस जगह पर हादसा हुआ उस इलाके में ज्यादतर दुकानें हैं पर शनिवार होने की वजह से दुकानें बंद थी। अगर दुकानें खुली रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था।