बाइक स्टार्ट करने के दौरान हादसा : अचानक लगी आग, मचा हड़कंप 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बाइक स्टार्ट करने के दौरान उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई। बाइक जलकर खाक हो गई। ;

Update:2025-03-02 13:00 IST
बाइक स्टार्ट करने के दौरान उसमें लगी आगPendra, Chhattisgarh News In Hindi,  BIKE CAUGHT FIRE, police
  • whatsapp icon

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बाइक स्टार्ट करने के दौरान उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई। बाइक जलकर खाक हो गई। सड़क से गुजरने वाले लोग दहशत में थे। इसकी सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मामला पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के समीप मुख्यमार्ग का है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि, अग्रवाल लॉज के बगल में रहने वाले लप्पू अग्रवाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर आए थे। लप्पू अग्रवाल ने अपनी गाड़ी को घर के सामने ही खड़ी कर दिया था। थोड़ी देर बाद वो कहीं जाने के लिए घर से निकले। जैसे ही उन्हांेने गाड़ी में किक मारी गाड़ी में आग लग गई। बाइक मालिक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। जिस जगह पर हादसा हुआ उस इलाके में ज्यादतर दुकानें हैं पर शनिवार होने की वजह से दुकानें बंद थी। अगर दुकानें खुली रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

Similar News