लापरवाही की सजा : कलेक्टर ने लंबे समय से गायब 3 शिक्षकों और बाबू को बर्खास्त किया

three teachers and two clerks dismissed
X
कलेक्टर ने लंबे समय से गायब तीन शिक्षक और दो क्लर्क बर्खास्त किया
बलौदाबाजार कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए लंबे समय से गायब तीन शिक्षक और दो क्लर्क को लापरवाही बरतने के मामले में शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के शिक्षकों और क्लर्क को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त किए गए तीनों शिक्षक और दो क्लर्क लंबे समय से गायब थे। जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने एक्शन लेते हुए लापरवाही करने पर शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में विकासखण्ड सिमगा के शास.प्राथ.शाला रिंगनी में पदस्थ सहायक शिक्षक अमित बहादुर, शास.प्राथ.शाला मोपर के सहायक शिक्षक कल्पना कश्यप, शास.प्राथ.शाला छेरकाडीह के सहायक शिक्षक गीतेंद्र सिंह ध्रुव शामिल है। इसके अलावा शास.उच्च माध्य.विद्यालय केसदा क्लर्क शरद कुमार यादव, विकासखण्ड सिमगा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय कामता क्लर्क गौरव कुमार साहू शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story