रायपुर। कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रामविचार नेताम ने अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंडी बोर्ड के सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, कृषि विभाग प्रदेश के किसानों और जनता से जुड़ा बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है। उन्होंने किसानों की सुविधा और बेहतरी के लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।
मंत्री नेताम ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध कराने और सरगुजा में भी फर्टिलाईजर लैब की स्थापना करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के सभी संस्थाओं के लिए उपलब्ध जमीनों की पुख्ता जानकारी के साथ-साथ अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विकासखण्डों में नर्सरी विकसित करने कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्नत कृषि के लिए किसान होंगे प्रशिक्षित
मंत्री नेताम ने केसीसी ऋण की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि, अभी भी गांवों में विशेषकर आदिवासी अंचलों में सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि, योजना का प्रचार-प्रसार कर शत-प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने की दिशा में काम करें, जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने किसानों को प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ समन्वय कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को अलग-अलग फसलों की उन्नत कृषि के बारे में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
बैठक में विभागीय कार्यों की भी समीक्षा
मंत्री नेताम ने कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, खाद्य और पोषण सुरक्षा योजना, कृषि या यांत्रिकीकरण योजना, रेन फेड डेव्हलपमेंट योजना, स्वायल हेल्थ मैनेजमेंट योजना, मिलेट मिशन, कृषि सिंचाई जल ग्रहण विकास योजना सहित उद्यानिकी विभाग, कृषि विकास और बीज निगम के साथ ही मंडी बोर्ड की योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की।