श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। मंगलवार को आईसेक्ट में भारतीय संविधान को अपनाने के सम्मान में संविधान दिवस को बहुत ही उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एक विशेष सभा से हुई जिसमें आईसेक्ट के निदेशक बलराम देवांगन ने संविधान एवं संविधान के मूल्यों को बारे मे छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि] 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा दुनिया का सबसे विशाल संविधान को अपनाया गया। भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आईसेक्ट की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री साखी निर्मलकर द्वारा छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रति सम्मान एवं पालन की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में आईसेक्ट के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने संविधान के पालन की शपथ ली। इस अवसर पर आईसेक्ट के स्टाफ साखी निर्मलकर, खिलेश्वरी साहू, भुनेश्वरी साहू, संध्या यादव, पूर्वी साहू, विजय साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।