गहरी खाई में गिरी बच्ची : बंदरों के हमले से घबराकर भागते हुए 200 फीट नीचे गिरी, प्रशासन की ने किया रेस्क्यू, टूटा पैर

अंबिकापुर में एक सात साल की मासूम बंदरों के डर से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसका पैर टूट गया, जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।;

Update:2025-04-03 20:24 IST
बच्ची को रेस्क्यू करते प्रशासन के लोगAdministration people rescuing the girl
  • whatsapp icon

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक सात साल की मासूम बंदरों के डर से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसका पैर टूट गया, जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। उदयपुर रामगढ़ पहाड़ी का मामला है। 

मिली जानकारी के अनुसार, 7 वर्ष की मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम मंदिर दर्शन के लिए गई थी। राम मंदिर दर्शन करने के बाद जानकी तालाब के पास बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों के डर से बच्ची 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर मौजूद जिला प्रशासन पुलिस टीम ने उसका रेस्क्यू किया। इस हादसे में बच्ची का पैर टूट गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

Similar News