संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में राहत की बात यह रही कि, व्यापारी के अवेयर होने के कारण वह ठग के जालसाजी में नहीं आया और उसने इस पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
जिससे साफ है कि, साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट कर पीड़ित को मानसिक रूप से पूरी तरीके से टॉर्चर करते हैं। जिससे पीड़ित व्यक्ति कॉल कर रहे आरोपी के चुंगुल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाता है। इस मामले में पुलिस ने भी लोगों को सचेत रहने के साथ ही इस तरीके के काल से बचने और ठगी का शिकार होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, अंबिकापुर के केदारपुर इलाके में रहने वाले शिवेश सिंह के पास व्हाट्सएप के जरिए एक कॉल आया। जिसमें उन्हें सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि, वह मुंबई क्राइम ब्रांच से कॉल कर रहा है और शिवेश के नंबर से कई लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। इस मामले में कार्रवाई का डर दिखाकर पहले तो व्यापारी को एक कमरे में बंद होने के निर्देश दिया। फिर व्यापारी से आधार नंबर के साथ-साथ पैन नंबर की मांग की जाने लगी। लेकिन व्यापारी के जागरूक और इस तरह के फ्रॉड से अवेयर होने के कारण उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की और कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
इसे भी पढ़ें... महिला को कर लिया डिजिटली अरेस्ट : खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर 58 लाख ठगने वाला पकड़ा गया
पुलिस ने लोगों से की बचने की अपील
व्यापारी ने इस पूरे डिजिटल अरेस्ट के कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कॉल करने वाले फ्रॉड लोगों को डरा कर उन्हें डिजिटल रूप से अरेस्ट कर उन्हें ठग लेते हैं। पुलिस ने भी इन सब मामलों से बचने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही है।