महापौर के दिन दहाड़े चोरी : फरियादी की तरह दो लोग आए, इधर-उधर देखा और साइकिल उठाकर चलते बने

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के महापौर मंजूषा भगत के घर दिन दहाड़े चोरी हो गई। जहां चोर उनकी छोटी बेटी का साइकिल लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी की यह पूरी घटना घर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर के महापौर मंजूषा भगत के घर दिन दहाड़े चोरी हो गई। इस चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे दो लोग घर बैठे नजर आ रहे हैं और मौका देखते ही साइकिल उठाकर दोनों लोग फरार हो गए। जिसके बाद महापौर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अंबिकापुर के महापौर मंजूषा भगत के घर दिन दहाड़े चोरी हो गई। जहां चोर उनकी छोटी बेटी का साइकिल लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरी की यह पूरी घटना घर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. @SurgujaDist #Chhattisgarh #theft @BJP4CGState pic.twitter.com/6AryDoMv1h
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 19, 2025
सरगुजा में पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि, कुछ महीने पहले सरगुजा जिले की मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जहां आरोपी युवक के पास से चोरी के 3 नग दो पहिया वाहन बरामद किया गया था। चोर ने मेडिकल कॉलेज और अन्य स्थानों से चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूरा मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना का क्षेत्र का था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS