सरगुजा में नकली पनीर का कारखाना : डेयरी में चल रहा था गोरखधंधा, प्रशासन की टीम ने बरामद किया डेढ़ क्विंटल पनीर

Ambikapur, Paneer dairy, racketeering, administration action
X
जब्त किए गए नकली पनीर
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नकली पनीर बनाने वाली डेयरी का भांडा फोड़ा गया है। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे नकली पनीर बनाने वाली डेयरी का भांडा फोड़ा गया है। शाम के समय प्रशासन की टीम ने यहां छापा मारा था। छापे मारी में प्रशासन ने लगभग 150 किलो नकली पनीर जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला बिशुनपुर खुर्द स्थित सागर डेयरी का है। अंबिकापुर में लंबे समय से नकली पनीर और खोवा बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। नकली पनीर बनाने की प्रशासन को शिकायत मिली थी। जिसके बाद प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

काला धन खपाने का मामला

वहीं 21 मार्च शुक्रवार को सूरजपुर में नए लोगों के खाते में पैसा डालकर काले धन खपाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में पुलिस ने फर्जी एकाउंट के संचालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी संचालक म्युल अकाउंट (काले धन को खपाने के लिए नया खाता) खोल कालाधन खपाते थे। शुरुआती जांच में लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story