नाले में मिली युवक की लाश : इलाके में फैली सनसनी, मौत का कारण अज्ञात

Ambikapur, Unknown dead body, Police investigation
X
स्थानीय लोग
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। 

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर वार्ड के पार्षद और पुलिस को भी बुलाया।

यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला झंझट पारा का है। जहां लाश मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हत्या करके लाश को नाले में फेंकने की आशंका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

चार दोस्तों ने मिलकर एक को मार डाला

वहीं गुरुवार 10 अप्रैल को बालोद जिले में कुछ युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेरुद गांव के तांदुला नदी में रेत के नीचे दफन कर दिया। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम यशवंत नेताम था। वह ग्राम डेंगरापार का रहने वाला था। वहीं यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 6 अप्रैल को गुंडरदेही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदेही युवकों कों हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।

आपसी विवाद के बाद उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि, 6 अप्रैल को यशवंत और उसके तीन दोस्त मनीष, साहिल और ईमन सिकोसा शराब दुकान से शराब खरीद कर तांदुला नदी पर पार्टी करने गए थे। वहीं चारों दोस्त पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान यशवंत और तीनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, तीनों दोस्तों ने मिलकर यशवंत नेताम की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेरुद गांव के तांदुला नदी में रेत के नीचे दफन कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story