युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : प्रेमिका की मौत के मामले में चल रही थी पूछताछ, मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

अंबिकापुर में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है।;

Update:2025-04-06 13:56 IST
मामले की जांच कर रही पुलिसAmbikapur, youth suicide, love affair case, allegations against police
  • whatsapp icon

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, प्रेमिका की आत्महत्या के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाना बुलाया था। इसके बाद युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र का है। 

उल्लेखनीय है कि, नवंबर 2024 में मृतक आशीष की 16 वर्षीय प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आशीष को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। इसके बाद रविवार को युवक ने घर के पास आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

वहीं मृतक की मां का आरोप है कि, मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रधान आरक्षक ने 50 हजार रुपयों की मांग की थी। मृतक की मां का कहना है कि, पुलिस के दबाव से वह काफी परेशान था, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि, आशीष ने आत्महत्या क्यों की। वहीं इस मामले में पुलिस चुप्पी साधे हुए है। फिलहाल जांच जारी है।

पिछले महीने भी एक युवक ने की थी आत्महत्या 

पिछले माह मार्च में भी एक आत्महत्या का मामला सामने आया था। यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल हरदेव रामसागर पारा का था। युवक की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली थी। होटल के स्टाफ से सूचना मिली थी कि एक युवक कमरा नंबर 203 में रुका हुआ था। मृतक युवक रायगढ़ जिले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, उसने कर्ज के बोझ से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया।

Similar News