Logo
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। आज पीसीसी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के मूल विचारधारा से हटने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस ने 6 सीटों अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। पीसीसी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भी शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के मूल विचारधारा से हटने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। 

इस्तीफा
इस्तीफा

अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने पार्टी के बड़े नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय बंसल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब कांग्रेस पार्टी मुश्किलों में आते हुए दिखाई देने लगी है. 

सोशल मीडिया पोस्ट कर दी इस्तीफे जानकारी 

इस इस्तीफे के बाद पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘ मैंने कांग्रेस के समस्त दायित्यों और पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से रिजाइन कर दिया है। श्री साहू वर्ष 2013 में अकलतरा से विधायक चुने गए थे। इससे पहले, विधानसभा चुनाव हार के बाद चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार हुई थी। 

नाम मात्र का रह गया कांग्रेस का संगठन 

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मिडिया से बीतचीत करते हुए चुन्नीलाल साहू ने कहा कि संगठन सिर्फ नाम का रह गया है। काम करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं का पार्टी में सम्मान नहीं हो रहा है। नयापन और कोई बदलाव नजर नहीं आता। इसलिए मैंने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 

अजीत जोगी की पार्टी में जाता तो मैं विधायक रहता 

उन्होंने आगे कहा कि, वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मैंने टिकट भी मांगा था लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया। अगर मैं अजीत जोगी की पार्टी में जाता तो मैं विधायक रहता। 5 साल मेहनत करने के बाद मैं संगठन के पद में रहा और पूरी जिम्मेदारी के साथ दायित्व को निभाया। लेकिन मुझे टिकट से वंचित कर दिया गया। जो निष्ठावान कार्यकर्ता है, उन पर संगठन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किस राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में ज्वाइन नहीं करूंगा। आगे कुछ निर्णय होगा तो मैं जरूर बताऊंगा।

बीजेपी में जा सकते हैं तीनों नेता, 10 नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा 

विश्वस्त सूत्रों की माने तो ये तीनों नेता कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आज ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जहां केशलकाल के करीब 10 नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। इन सभी नेताओं ने केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। इन सभी का विधायक टेकाम ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया है।

5379487