Logo
अंतागढ़ में सालों के इंतजार के बाद रावघाट परियोजना में लौह उत्खनन तो शुरू हो गया लेकिन यहां पर ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। 

फिरोज खान-अंतागढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ में सालों के इंतजार के बाद रावघाट परियोजना में लौह उत्खनन तो शुरू हो गया लेकिन परियोजना से ग्रामीणों की जो उम्मीद थी वह पूरी होती नहीं दिख रही है। प्रबंधन रोजगार के लिए ग्रामीणों को प्राथमिकता नहीं दे रहा है। 

दरअसल, बीएसपी प्रबंधन ने परियोजना शुरू करने से पहले प्रभावित ग्रामीणों से अनेक वादे किए थे साथ ही क्षेत्र में सौ करोड़ विकास के नाम पर खर्च करने की बात करने वाले बीएसपी प्रबंधन के दावे भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। 

मामले में सांसद और विधायक ने ली बैठक 

इसी मुद्दे पर कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग और अंतागढ़ विधानसभा के विधायक विक्रम देव उसेंडी ने ग्राम भैंसगांव में सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों के साथ इस विषय में बैठक ली। वहीं पहले से गठित तीन समितियों को मिलाकर एक समिति बनाया गया जिसमें अंतागढ़ ब्लॉक के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में सभी ने एक स्वर में बीएसपी प्रबंधन के वादा खिलाफी का पुरजोर विरोध करने की बात कही हैं। 

5379487