डीईओ रंगे हाथ गिरफ्तार : 4 निजी स्कूलों से RTE के पैसे जारी करने के एवज में मांगे थे 1 लाख रुपये

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को दो स्थानों पर एक रेंजर और एक जिला शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-02-14 13:43 GMT
Anti Corruption Bureau, Surajpur, DEO arrested taking bribe
जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल
  • whatsapp icon

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हीं के कार्यालय में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, RTE का पैसा भुगतान करने के एवज में डीईओ ने मांगी थी रिश्वत। 4 निजी स्कूलों के RTE कोटे के भुगतान को लेकर 1 लाख रुपये की मांगी गई थी रिश्वत। रिश्वत की रकम लेते कार्यालय के बाहर ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। खबर लिखे जाने तक डीईओ से एसीबी के अफसर पूछताछ कर ही रहे थे। 

वहीं इससे पहले आज ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खरसिया में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेंजर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन उपलब्ध कराने के बदले 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। 

undefined

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बजरंग लाल राठिया ने एंटी करप्शन ब्यूरो में रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया को पीएम आवास के लिए जमीन की जरूरत थी। आरोपी रेंजर ने पीड़ित को 25000 के बदले में जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को मामले की शिकायत की। 

न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शुक्रवार को एसीबी की टीम खरसिया पहुंची यहां रेस्ट हाउस में 15,000 रुपए रिश्वत लेते रेंजर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद रेंजर को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Similar News