एंटी नक्सल ऑपरेशन : जंगल में मिली आंखें जांचने वाली मशीन, कई मेडिकल उपकरण भी जब्त 

Anti Naxal operation, Jagdalpur, Chhattisgarh News In Hindi,  Naxalites, Sukma district
X
जिले के मीनागट्टा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिग पर निकली संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए मेडिकल उपकरण बरामद किए हैं। 

जगदलपुर। सुकमा जिले के मीनागट्टा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिग पर निकली संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए मेडिकल उपकरण बरामद किए हैं। पहली बार नक्सलियों के सामान में आखों की जांच करने की आधुनिक मशीन व अन्य सामान मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में खोले गए नवीन कैम्प गोमगुड़ा क्षेत्र से बुधवार को पीएलजीए बटालियन के कोर जोन मीनागट्टा के जंगल में नक्सलियों के छुपाए हुए भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण मशीन कटर मशीन सहित लॉजिस्टिक सामग्री सुरक्षा बलों ने बरामद किया। मीनागट्टा के जंगल क्षेत्र मे नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सचिंर्ग के लिए रवाना हुई थी। सचिंग के दौरान पहली बार माओवादियो के द्वारा आंखों की जांच के लिए इस्तेमाल में लाए गए मशीन की बरामदगी की गई।

बरामद सामान में यह शामिल

नेत्र परीक्षण मशीन (आईओएल मास्टर ऑप्टोमीटर), नेत्र परीक्षण लेंस किट, टिन शीट की इम्प्रोवाइज्ड प्लेट जिसे नक्सली बीपी प्लेट के रूप में इस्तेमाल करते थे, के अलावा कॉटन रिबन ब्लैक, मोटर बेल्ट के साथ आयरन कटर मशीन, आयरन कटिंग ब्लेड, एल्युमिनियम फोल्डेबल सीढ़ी, स्पीकर पोर्टेबल, इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड, कॉमरेड रेड फ्लैग, हॉट वाटर बैग तथा स्टेथोस्कोप आदि।

नक्सलियों की टीम में हो सकते हैं चिकित्सा विशेषज्ञ

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, 203 वाहिनी कोबरा, 241 वाहिनी सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त टीम 25 फरवरी को नवीन कैम्प गोमगुड़ा क्षेत्र के जंगल की ओर रवाना हुए थे। गश्त के दौरान मंगलवार शाम मीनागट्टा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण मशीन, कटर मशीन बरामद की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story