सबसे बड़ा ऑपरेशन : PLGA बटालियन No 1 की 3 महिला नक्सलियों के शव मिले, घटनास्थल पर खून ही खून, अभियान जारी

Bijapur, anti-naxal operation, security forces, Naxalites
X
वह पहाड़ जिस पर हजारों जवानों ने घेराबंदी की है। मोटरसाइकिल से पहाड़ की ओर जाता जवान और हेलिकाप्टर जवानों के लिए खाना-पानी पहुंचाता हुआ।
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है। देश के मोस्ट वांटेड 300 नक्सली नेताओं को जवानों ने घेर लिया है। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। मारे गए पांच नक्सलियों में से 3 महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। मारे गए नक्सली PLGA बटालियन नंबर 1 की हैं। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुआ है।

बता दें कि, देश के मोस्ट वांटेड 300 नक्सली नेताओं को घेरने के लिए बस्तर के बहादुर DRG, STF, कोबरा, CRPF, बस्तर फाइटर, महाराष्ट्र से C60 कमांडो और आंध्र के ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों के साथ वायु सेना को भी शामिल किया गया है। इस ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर किए गए तैनात

दो दिन पहले ही ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगहबानी की जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों की खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। इस ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर की सुरक्षा एजिंसीयो की नजर टिकी हुई है। बीजापुर समेत महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी मौजद हैं। तीन राज्यों से ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है। जवानों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी है,जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन को लॉन्च किया गया।

करीब 5 हजार जवानों ने की घेराबंदी
बता दें कि, छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की सीमा पर करीब 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। जवानों ने हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े लीडर और उनकी बटालियन को घेर लिया है। करीब 300 नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली है। यह ऑपरेशन 12 घंटे से अधिक समय से चल रहा है। इंटेलिजेंस के अनुसार, नक्सलियों के पास पर्याप्त राशन-पानी नहीं है।

नक्सलियों की कई कंपनियां मौजूद
इस इलाके में नक्सलियों की बटालियन नंबर 1,2 समेत अन्य कंपनियां सक्रिय हैं। बड़े नेता हिड़मा, देवा, विकास समेत तेलंगाना-महाराष्ट्र-आंध्र की सेंट्रल कमेटी, DKSZCM (दंण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर), ACM (एरिया कमेटी मेंबर), संगठन सचिव जैसे बड़े कैडर्स ते नक्सली भी यहां मौजूद हैं।

नक्सलियों से लगातार लड़ रहे हैं जवान

मुठभेड़ को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, पिछले 15 महीने से लगातार हमारे जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं। अभी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने को लेकर सीएम साय ने कहा कि, ऑपरेशन जारी है। थोड़ा इंतजार करना होगा।

आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्थापित किया नेलांगुर कंपनी ऑपरेटिंग बेस

नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। इसके तहत आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नेलांगुर कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) की स्थापना की है। इससे महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद सुदूर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के गढ़ों पर नियंत्रण स्थापित हो सकेगा।

अब लाल आतंक का होगा अंत- बस्तर आईजी सुंदरराज पी

बस्तर आईजी सुंदरराज पी बोले- अब लाल आतंक का अंत होगा। बीजापुर-तेलंगाना सरहदी इलाकों में बड़ा ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि, चाहे नक्सली आकाश में छिपें या पाताल में अब उनका खात्मा होगा। वे किसी भी हाल में नहीं बक्शे जाएंगे।

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story