बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग, पूरी तरह जलकर हुई खाक

X
डोंगरगढ़ में असामाजिक तत्वों ने शनिवार देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में असामाजिक तत्वों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया जिससे गाड़ी धू- धूकर जलने लगी। इस आगजनी की घटना में वाहन जल कर पूरी तरह खाक हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आस- पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाई।

दरअसल, यह पूरी घटना डोंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 1 की है। जहां की एक महिला शिक्षिका के घर के बाहर रखी हुई गाड़ी को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी जल गई थी।
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS