पार्षदों ने आसमान तले लगाई जन चौपाल : मंदिर हषौद पालिका दफ्तर में बैठने की जगह नही, सीएमओ बोलीं - हो रही है व्यवस्था

Arang, Mandir Hasaud, Municipal Office, Chairman Chamber, Jan Chaupal, CMO, chhattisgarh news
X
पार्षदों ने आसमान तले लगाई जन चौपाल
मंदिर हसौद नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी भारी नाराजगी के बीच खुले आसमान तले अपनी जन चौपाल लगा रहे हैं। अध्यक्ष चैंबर नहीं बनने से जनता सीएमओ से नाराज है। 

डागेश यादव- आरंग। सुशासन तिहार 2025 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक महत्त्वपूर्ण अभियान है, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना, विकास कार्यों में गति लाना, जनता और सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है।

इसी कड़ी में आज विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी से लगे नगर पालिका मंदिर हसौद के पार्षदों ने शासन से अपनी मांगे रखी। पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष चैंबर उपलब्ध कराने की मांग की है। कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि, नगरीय निकाय चुनाव हुए 2 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक मुख्य नगर पालिका सीएमओ ने नगर पालिका अध्यक्ष चैंबर उपलब्ध नहीं कराया है। उनका कहना है कि, इससे मंदिर हसौद के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कड़ी धूप में लग रही जन चौपाल

इस समस्या को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए नगर पालिका मंदिर हसौद अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि, हमें चुनाव जीतक अब दो महीने पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सीएमओ से हमारी बैठक चैंबर की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इस वजह से मैंने आज शुक्रवार को खुले आसमान तले कड़ी धूप में अपनी जन चौपाल लगाई और स्थानीय लोगों की कई समस्याओं का निराकरण किया गया।

चैंबर तैयार करने का काम जारी

अध्यक्ष की बैठक चैंबर को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा पिल्ले ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, चैंबर तैयार किया जा रहा है। कुछ दिनों में काम पूरा हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story