महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासुमंद जिले में स्थित कमलेश हार्डवेयर नामक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ही नगर पालिका है। आशंका जताई जा रही है कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी है। 

चलती वाहन में आग लगते ही ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान 

इधर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नेशनल हाईवे 30 में अचानाक चलती माजदा में भीषण आग लग गई। वाहन में आग लगते ही ड्राइवर ने जैसे -तैसे कर अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी तेज थी वाहन जलकर खाक हो गया। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके परपहुंची और आग बुझाने में लग गई । वही कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला पोड़ी थाना क्षेत्र के प्रभाटोला गांव की है।