राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में अविभाजित मप्र के 1983 बैच के एसआई अधिकारियों ने मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना की। इस दौरान पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने मातारानी से आशीर्वाद लेकर खुशहाली की कामना की। वहीं दर्शन के बाद अधिकारियों ने चर्चा के दौरान कहा कि, पुलिस और जनता के बीच मित्रता की भावना ख़त्म हो रही है।

मीडिया से बात करते हुए सवाई सिंग नागर 1983 बैच के कप्तान ने पहले की पुलिस की कार्यशैली अभी के कार्यशैली में अन्तर बताते कहा कि, आज के समय में नए- नए साधन और तकनीकों के बढ़ने से पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आया है।  पहले की पुलिसिंग आत्मीय थी जो एक दूसरे से मिलकर कोई भी समस्या का हल निकालते थे। आगे उन्होंने कहा कि, आज की पुलिसिंग जो हैं देखा जाए तो कॉमर्शियल हो गई है।

इसे भी पढ़ें...एक दिवसीय धरना प्रदर्शन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं ने की नियमितीकरण की मांग

अधिकारियों ने मां बम्लेश्वरी की पूजा- अर्चना की

पुलिसिंग से आत्मीयता ख़त्म हो रही है- कप्तान

बातचीत के दौरान कप्तान ने बताया कि, आज के समय में पुलिस काम से काम रखती है संबंधों को महत्त्व नहीं देती है. छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ हो रहे हादसों को लेकर कहा कि, आम जनता का पुलिस से आत्मीयता थी वो सब ख़त्म होती जा रही है। अब जनता पुलिस को सिर्फ पुलिस ही समझती है दोस्त नहीं।