युवक की पिटाई करने वाले गिरफ्तार : आरोपियों में नाबालिग भी शामिल, देखिए मारपीट का Video

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई करने के मामले में नाबालिग सहित डिगमा नेहरू नगर निवासी बदमाश विनीत बोस को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वहीं पिटाई से घायल युवक का इलाज रायपुर के अस्पताल में जारी है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

अंबिकापुर। युवक की पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार #ambikapur #sarguja #chhattisgarh pic.twitter.com/Qbrt1KyRTJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 17, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश और उसके साथियों ने हर्षित चक्रवर्ती की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। बदमाश कार में सवार होकर आए थे और हमले के बाद मौके पर से फरार हो गए थे। मारपीट में हर्षित चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल रायपुर के एक अस्पताल में उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS