कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में चंदा देवी तिवारी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया गया। सर्व सुविधायुक्त 180 बिस्तरीय मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल और कार्डियक सेंटर के नए परिसर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया। 

हॉस्पिटल निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंबिकापुर से बाई रोड कार के द्वारा बलौदा बाजार आने एवं हरारत लगने की बात कही।  जिस पर हंसी ठिठोली करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री की नब्ज चेक करते हुए कहा कि, सब कुछ हंड्रेड परसेंट ठीक है। वहां मौजूद उपस्थित सभी लोग ने ठहाके लगाए। 

महानगरों जैसी मिलेगी सुविधाएं 

वही डॉ. रमन सिंह ने अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि, चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल खुलने से बलौदाबाजार में भी अब महानगरों जैसी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। 180 बिस्तर हॉस्पिटल खुलने से शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

इन बीमारियों का होगा इलाज 

उन्होंने आगे कहा कि, हॉस्पिटल में हृदय रोग कैथ लेब एंजियोप्लास्टी एंजियोग्राफी मस्तिष्क रोग केन्सर कीमो थेरेपी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हेपा फिल्टर युक्त मॉड्यूलर आईसीयू एनआई सीयू ऑपरेशन थियेटर डायलिसिस आईवीएफ एमआर आई जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही मरीजों को शासन द्वारा एवं विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय लाभ प्रदान किये जायेंगे।

ये वरिष्ठ मंत्री और नेता रहे मौजूद 

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, विधायक संदीप साहू समेत तमाम जिले के भाजपा और कांग्रेस के नेता मौजूद थे।