मतदान पेटी लूटने की कोशिश : वोटिंग के बीच में ही कर्मचारियों से करने लगे मारपीट, 107 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Miscreants trying to loot ballot boxes
X
मतदान पेटी लूटने की कोशिश कर रहे ग्रामीण
मनेन्द्रगढ़ से पहले चरण के चुनाव के दौरान मतदान पेटी लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

रवि कांत राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से पहले चरण के चुनाव के दौरान मतदान पेटी लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों से मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला कटकोना पंचायत का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कटकोना पंचायत में 17 फरवरी को कुछ बदमाशों ने मतदान पेटी लूटने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट भी की। पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 107 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story