सड़क हादसा : शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

Balod, Araud Village, Road accident, Tragic death bike rider, Woman injured
X
हादसे के बाद बाइक की हालत
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिल दहला देने सड़क हादसा हुआ है। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। 

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अरौद गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Balod, Araud Village, Road accident, Tragic death bike rider, Woman injured
घायल महिला

घटना के बाद मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार और पीछे एक महिला बैठी थी। दोनों किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाइक सवार की मौत हो चुकी है। मृतक को ट्रक चालक ने बाइक समेत लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उसका शरीर का चीथड़ा उड़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story