प्रेस क्लब ने निकाला कैंडल मार्च : पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

Balod, District Press Club, candle march, Tribute paid, terrorist incident, Pahalgam
X
पहलगाम आतंकी घटना को लेकर मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई
पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों को जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा बुधवार 23 अप्रैल को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

राहुल भूतड़ा-बालोद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा बुधवार 23 अप्रैल को शाम साढ़े 6 बजे जयस्तंभ चौक में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। पहलगाम आतंकी हमले पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा, यह एक निंदनीय घटना है।

उन्होंने कहा हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार, हमारे वीर सेना के जवान हर ऐसा संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके और देश के नागरिक सदैव सुरक्षित रहें। पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।

भारत में देश विरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

जिला प्रेस क्लब के महासचिव राहुल भूतड़ा व संरक्षक दास मानिकपुरी ने कहा कि भारत में रह रही देश विरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हमले में स्थानीय लोगों का इंवॉल्वमेंट भी रहा है। उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। पत्रकारों ने कहा कि इस आतंकी घटना के विरोध में देश एकजुट है। आतंकवादियों को पनाह दे रहे देश पर कार्रवाई होनी चाहिए, कठोर जवाब देना चाहिए।

ये रहे मौजूद

श्रद्धांजलि सभा में जिला प्रेस क्लब के संरक्षक मोहन दास मानिकपुरी, रमन टूवानी ,अध्यक्ष संतोष साहू, महासचिव राहुल भूतड़ा, अरुण उपाध्याय, रवि भूतड़ा, सतीश रजक, विकास साहू, संजय सोनी, करण सोनी, मीनू साहू,परस साहू, नरेश श्रीवास्तव, ऋषभ सिन्हा, देवेंद्र साहू, मनीष साहू सहित अधिवक्ता धीरज उपाध्याय सहित नगर के गणमान्य नागरिक प्रभाकर जैन, अंचल साहू, संतोष शर्मा, वैभव शर्मा, कुलदीप यादव, सुमित शर्मा, संजय शर्मा, समीर खान और कमल बजाज भी शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story