बालोद जिले के कैदियों ने गंगा जल से किया स्नान : भजन गुनगुनाते हुए दिखे उत्साहित, डिप्टी सीएम शर्मा की पहल पर हुआ विशेष आयोजन

Balod, Prisoners, Jail Inside, Ganga jal Bathing, Deputy CM Vijay Sharma
X
बालोद जिले के कैदियों ने किया गंगा जल से स्नान
बालोद जिले के जेल में बंद कैदियों ने प्रयागराज से लाए गए गंगा जल से स्नान किया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर प्रदेशभर के जेलों में विशेष आयोजन किया गया है। 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से स्नान कराया गया। जेल अंदर बनाया गए टंकी में त्रिवेणी संगम से लाए गए जल को डाला गया। जिसके बाद कैदियों ने स्नान किया। इस दौरान सभी बंदी राम आएंगे भजन और शिव भजन गुनगुनाते हुए काफी उत्साहित नजर आए। गृह मंत्री विजय शर्मा की पहल पर बंदियों कुम्भ स्नान कराया गया।

रायपुर सेंट्रल जेल के कैदियों ने किया स्नान

डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर जेलों में कैदियों का गंगा जल स्नान कराया गया। विशेष आयोजन के तहत 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया। महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर कैदियों को आध्यात्मिक लाभ देने के लिए सरकार ने विशेष पहल की है। कैदियों के आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए उन्हें गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके लिए जेल प्रशासन की तरह से विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी में भारी उत्साह देखने को मिला।

डिप्टी सीएम शर्मा लेकर आए थे गंगा जल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, सरकार सुधार और पुनर्वास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलाएगी। गृहमंत्री विजय शर्मा लेकर प्रयागराज से गंगा जल लेकर आए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ के जेल में बंद 18 हज़ार 500 से ज्यादा कैदियों ने त्रिवेणी के जल से स्नान किया। जिसमें 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी शामिल है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद 3 हजार से ज्यादा कैदियों ने प्रयागराज से गंगाजल से स्नान किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story