आठवीं कक्षा के छात्र ने की थी आत्महत्या : सैय्यद तौसीफ के समर्थन में आया सर्व समाज, कैंडल मार्च निकालकर कार्यवाही की मांग

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आठवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर होमवर्क नहीं करने पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। इस मामले को लेकर सर्व समाज ने विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकाला है।
जस्टिस फ़ॉर तौसीफ के बैनर- पोस्टर के साथ कैंडल मार्च निकाले गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने जल्द कार्यवाही और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही स्कूल प्रबंधन और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। होमवर्क नहीं करने पर ब्लेज एकेडमी स्कूल के छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप है। छात्र ने स्कूल से आने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
बालोद- स्कूली छात्र तौसीफ आत्महत्या मामले में बालोद नगर में सर्व समाज ने जस्टिस फ़ॉर तौसीफ के बैनर पोस्टर के साथ कैंडल मार्च निकाली. @BalodDistrict #Chhattisgarh @SchoolEduCgGov #StudentLife #teacherstudent pic.twitter.com/BIKtDaWyAt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 25, 2025
स्कूल से आने के बाद की थी आत्महत्या
छात्र सैय्यद तौसीफ बालोद जिले के ब्लेज एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, होमवर्क नहीं करने पर स्कूल में शिक्षक उसे परेशान करता था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का बड़ा आरोप लगाया है। घटना से समाज के लोग आक्रोशित हैं और मामले में स्कूल प्रबंधन और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS