आठवीं कक्षा के छात्र ने की थी आत्महत्या : सैय्यद तौसीफ के समर्थन में आया सर्व समाज, कैंडल मार्च निकालकर कार्यवाही की मांग

Balod, School student suicide case, Sarv Samaj, Candle March, Justice for Tauseef
X
Balod-School student suicide case
ब्लेज एकेडमी स्कूल में पढने वाले छात्र सैय्यद तौसीफ ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सर्व समाज ने विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकाला है। 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आठवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर होमवर्क नहीं करने पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। इस मामले को लेकर सर्व समाज ने विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकाला है।

जस्टिस फ़ॉर तौसीफ के बैनर- पोस्टर के साथ कैंडल मार्च निकाले गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने जल्द कार्यवाही और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही स्कूल प्रबंधन और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। होमवर्क नहीं करने पर ब्लेज एकेडमी स्कूल के छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप है। छात्र ने स्कूल से आने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

स्कूल से आने के बाद की थी आत्महत्या

छात्र सैय्यद तौसीफ बालोद जिले के ब्लेज एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, होमवर्क नहीं करने पर स्कूल में शिक्षक उसे परेशान करता था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का बड़ा आरोप लगाया है। घटना से समाज के लोग आक्रोशित हैं और मामले में स्कूल प्रबंधन और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story