नायब तहसीलदार की कार पलटी : सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जगदलपुर जाते वक्त हुआ हादसा

Balod, Tehsildar, car overturned, roadside ditch, accident, Jagdalpur
X
बालोद जिले में नायब तहसीलदार की गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई
बालोद जिले में नायब तहसीलदार की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। इस दौरान नायब तहसीलदार को मामूली चोटें आई है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नायब तहसीलदार की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान उनकी कार सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा कि, नायब तहसीलदार खुशबु नेताम छुट्टियां मनाने अपने गांव आरौद आई हुईं थी। इसी बीच वापस जगदलपुर जाते वक्त यह हादसा हुआ। यह घटना बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग के पास ग्राम पड़कीभाट के पास हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार छुट्टियां मनाने अपने गांव आरौद आई हुई थी। इसी बीच वह छुट्टी मनाकर वापस जगदलपुर जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ था। तहसीलदार खुशबु नेताम जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ है। हादसे में तहसीलदार को हल्की चोट भी आई है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार की मदद की और सुरक्षित बाहर निकाला।

सड़क हादसा

वहीं बीते दिनों बालोद जिले के अरौद गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ था। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बालोद थाना क्षेत्र की थी।

घटना के बाद मचा हड़कंप

बाइक सवार और पीछे एक महिला बैठी थी। दोनों किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक को ट्रक चालक ने बाइक समेत लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उसका शरीर का चीथड़ा उड़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story