नए एसपी ने संभाला पदभार : भावना गुप्ता ने की नई पहल, बोलीं- मोबाइल के माध्यम से भी बता सकते हैं समस्याएं

Baloda Bazar, IPS officer Bhavna Gupta, took charge, public convey problems
X
आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने अपना कार्यभार ग्रहण किया
बलौदा बाजार में आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने अपना कार्यभार ग्रहण किया । उन्होंने कहा की आम जनता अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सीधे पुलिस तक पहुंचा पाएंगे।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में नवपदस्थापित आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान रहेगा। भावना गुप्ता ने कहा कि आम जनता अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सीधे पुलिस तक पहुंचा सकेगी, जिससे पुलिसिंग को और अधिक जवाबदेह व पारदर्शी बनाया जा सकेगा।

उन्होंने आगे कहा की कमजोर वर्ग को न्याय मिले एसी उनकी कोशिश बरकरार रहेगी। सड़क हादसे और साइबर ऑफेंस को कैसे रोका जाए इस पर भी उनका विशेष ध्यान रहेगा।

सामाजिक शांति भंग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई

उन्होंने नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही बाहरी तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है, जिससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा किसी भी जिला में कई सारी चुनौतियां होती है, विशेष चुनौतियों का तुरंत ही समाधान किया जाएगा। आईपीएस गुप्ता ने यह भी कहा कि पुलिसिंग के साथ-साथ युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story