कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने रविवार को 15 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी थी। इसी कड़ी में आज बलौदाबाजार में बीजेपी ने आनंद यादव को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नियुक्ति के बाद से भाजपा कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा और कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि, आनंद यादव के नेतृत्व में बलौदाबाजार में भाजपा को और अधिक मजबूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और सभी ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। वहीं भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाई बांटकर इस खुशी का इजहार किया।
इसे भी पढ़ें... बीजेपी जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू : रमेश ठाकुर रायपुर शहर और श्याम नारंग ग्रामीण की संभालेंगे कमान
पार्टी नेतृत्व का जताया आभार
आनंद यादव ने कहा कि, यह मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं और सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेता हूं।