ज्ञानेश मिश्रा हत्याकांड : अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा, दो कुख्यात चाकूबाज गिरफ्तार

Both the accused are in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
बलौदाबाजार पुलिस ने 3 मार्च की देर रात हुए ज्ञानेश मिश्रा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम परसाभदेर में हुए अंधे कत्ल के मामले को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए दो आरोपियों 22 वर्षीय साहिल गेण्डरे और 25 साल के अमोन मारिस पीटर को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसाभदेर में युवक ज्ञानेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। परिजन उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले। इस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 210/2025 धारा 103, 3 (5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। FSL टीम और साइबर सेल की मदद से दो संदेहियों का पता चला। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी साहिल गेण्डरे और अमोन मारिस पीटर 3-4 मार्च की रात शहीद चौक पर खड़े थे। इसी दौरान ज्ञानेश मिश्रा वहां आया और पूछने लगा कि वे सुनसान जगह पर क्यों खड़े हैं। इसी बात पर विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।

महत्वपूर्ण तथ्य

साहिल गेण्डरे का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पूर्व में 5 आपराधिक मामले दर्ज। हत्या में प्रयुक्त चाकू: फ्लिपकार्ट से 2 साल पहले खरीदा गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story