सफर के दौरान युवक की मौत : पत्नी और बच्चों के साथ बस में बैठ कर जा रहा था ससुराल, रास्ते में गई जान

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में रायपुर से ससुराल कसडोल जा रहे एक युवक की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहदा के पास घटी। मृतक रायपुर में रहता था और छत्तीसगढ़ विधानसभा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
दरसअल, मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बस में सवार होकर ससुराल की ओर जा रहा था। पलारी से करीब दो किलोमीटर पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते दंपत्ति बस से नीचे उतर गया। कुछ ही समय में युवक की हालत और खराब हो गई और वह चक्कर खाकर वहीं गिर पड़ा। पत्नी और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद के लिए प्रयास किए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एम्बुलेंस को बुलाकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज की आशंका जताई है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पलारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई मृतक के परिजनों के आने के बाद रविवार सुबह की जाएगी। मृतक का नाम हरीश कश्यप बताया जा रहा है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS