गिरौदपुरी मेला 4 मार्च से : क्यू आर कोड स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी, प्रशासन ने जारी की वेबसाइट

Collector Deepak Soni inspecting the arrangements
X
व्यवस्थाओं का जायजा लेते कलेक्टर दीपक सोनी
तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला में इस बार श्रद्धालुओं एवं लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बलौदाबाजार जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया जा रहा है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में मंगलवार से तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला में इस बार श्रद्धालुओं एवं लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर मेला में सुविधाओं की जानकारी लोगों को आसानी से उपलब्ध कराने वेबसाईट विकसित किया गया है। जिससे लोगों को अपने मोबाइल में इस वेब साईट के माध्यम से सुविधाओं से सबंधित सभी जानकारी हासिल हो सकेगी। मोबाइल में वेब साईट सर्च करने से छुटकारा दिलानें के लिये क्यूआर कोड भी विकसित किया गया है। जिसे स्कैन करते ही सीधे वेब साइट में जाकर वांछित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एनआईसी द्वारा वेबसाइट https://giraudpurimela.in विकसित किया गया है। इस वेब साईट से श्रद्धालु मेला स्थल में अनेक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- भोजन, विश्राम, शौचालय, स्नानघर, पेयजल, चिकित्सा, एम्बुलेंस, वाहन पार्किंग, कंट्रोल रूम नंबर, हेल्प डेस्क नंबर, पुलिस हेल्प लाइन नंबर शामिल हैं। इस बार गिरौदपुरी मेला में जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं की संख्या में भी वृद्धि की गई है। जिसमें बायो टॉयलेट की संख्या 13 से बढ़ाकर 17, टैंकर की संख्या 9 से 17, एम्बुलेंस की संख्या 5 से 7 कर दिया गया है। इसके साथ ही 2 ज्वाइंट कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

undefined
जिला प्रशासन ने जारी किया क्यू आर कोड

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

4 से 6 मार्च 2025 तक गिरौदपुरी में आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं संत समागम मंगलवार से शुरू हो रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को मेला स्थल पहुंचकर मेले में कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की अंतिम तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं आम लोगों की मौजूदगी के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था एवं लोगों की सहूलियत को चुस्त- दुरुस्त रखने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये।

कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर जारी

मेला स्थल में कोई समस्या होने पर या अन्य सूचना तत्काल देने के लिये कंट्रोल रूम नंबर 7692904801 जारी किया गया है। इसके साथ ही गुमशुदा बच्चों की सूचना हेतु मोबाइल नंबर 9131615157, 9399020165 और 9406013706 पर संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story