धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी : राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर से की मुलाकात, बनी सहमति

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी जोर-शोर से चल रही है, अब तक 5 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। धान खरीद के बाद प्रमुख विषय है कस्टम मिलिंग लेकिन अब तक कस्टम मिलिंग नीति को लेकर राइस मिलर्स ने अपनी सहभागिता नहीं जताई है और हड़ताल पर हैं।
बलौदाबाजार धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर से मुलाकात की। जहां बारदाने को लेकर सहमति बनी है. @BalodaBazarDist @DeepakSoni_1 #Chhattisgarh #paddyPurchase pic.twitter.com/jJq64tuALN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 28, 2024
वही जिले के राइस मिलर्स के ऊपर देर रात चली छापामार करवाई और सख्ती के बाद प्रशासन ने काफी संख्या में बारदाने जब्त किए गए थे। जिसके बाद राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर शासन तक बात पहुंचाने के लिए चर्चा की। राइस मिलर्स ने चर्चा के बाद बारदाना देने की सहमति दी। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें ऑनलाइन बारदाना उपलब्धता की जानकारी अपलोड करने की बात कही। जिस पर जरूरत के अनुसार राइस मिलर से बारदाना लेकर मंडियों में धान खरीदी हेतु पहुंचाया जा सके।
शासन से चल रही है बातचीत, जल्द निकलेगा हल- अध्यक्ष
राइस मिल संगठन के अध्यक्ष दिनेश केडिया ने कहा कि, शासन से बात चल रही है, जल्द ही कोई निर्णय निकलेगा और धान मिलिंग के लिए जल्द ही पंजीयन की प्रक्रिया भी आरंभ करेंगे।
इसे भी पढ़ें... धान खरीदी से पहले कलेक्टर का बड़ा एक्शन : 44 केंद्रों के प्रभारी हटाए गए, लापरवाही की मिली थी शिकायत
मिलर्स से हुई बात, जल्द से जल्द होगा बारदाना उपलब्ध
इस मामले को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर ने कहा कि, किसानों का सुचारू रूप से धान बिक सके, इसके लिए आज जिले के मिलर्स से बात की गई है। मिलर्स भी जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS