Logo
बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार करने वाले सप्लायर को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। साथ ही सप्लायर से गांजा लेने वाले दो लोगों को भी पकड़ा गया है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस केवल छोटे विक्रेताओं को नहीं पकड़ रही, बल्कि उन सप्लायरों तक भी पहुंच रही है, जो मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एंड टू एंड विवेचना करते हुए ओडिशा से एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने हाल ही में बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए एंड टू एंड विवेचना की जाए और इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई हो।

गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

इसी दिशा में कार्रवाई करते हुए थाना पलारी की  टीम ने ग्राम रोहांसी सेमरिया रोड, टेमरी नाला के पास घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों संजू पारधी और राजकुमार पारधी को पकड़ा। उनके पास से कुल 2.139 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल (CG04 NZ 8584) जब्त की गई। बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 हजार आंकी गई। इस मामले में थाना पलारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ओडिशा से खरीदते थे गांजा 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, ये आरोपी गांजा ओडिशा के खरियार रोड निवासी कैलाश साहू से खरीदते थे। इसके बाद पुलिस टीम ने विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपी कैलाश साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में गिरफ्तार संजू पारधी और राजकुमार पारधी को गांजा सप्लाई करता था। पलारी पुलिस ने आरोपी कैलाश साहू (उम्र 45 वर्ष) को 19 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

jindal steel jindal logo
5379487