हथियार के साथ दिखाया टशन : 3 नाबालिगों समेत 12 टशनबाजों पर कार्रवाई, गिरफ्तार कर हथियार किए गए जब्त

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। हथियारों के साथ टशन दिखाने का शौक तो जग जाहिर है, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर भी हथियारों का प्रदर्शन काफी बढ़ गया है। अब क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम टीम लगातार ऐसी पोस्ट पर निगरानी रख रही है। ऐसे ही पोस्ट करने वाले 3 नाबालिग सहित 12 युवकों को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पोस्ट में दिखाए जाने वाला अवैद्य हथियार भी जब्त कर लिया है।

सबक सिखाने में जुटी पुलिस
हथियारों का अवैध प्रदर्शन करने वाले बदमाशों और युवाओं को पुलिस द्वारा इन दिनों सबक सिखाया जा रहा है। बलौदा बाजार जिले की पुलिस ने 12 युवकों को अवैध हथियार समेत दबोचा है। आरोपी ने कुछ दिनों पहले हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अपना फोटो पोस्ट किया था।

इसे भी पढ़ें...नशीली टेबलेट्स बेचती पकड़ी गई युवती : शहर में खुलेआम बेच रही थी नशे का सामान
अलग-अलग किस्म के हथियार बरामद
पुलिस ने अभी तक तीन नाबालिग सहित एक दर्जन से अधिक बदमाशों से अलग-अलग किस्म के हथियार बरामद किए हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सभी युवकों को 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS