भीषण सड़क हादसा : पिकनिक मनाकर देर रात लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक हाइवा से टकराई, तीनो की मौके पर हुई मौत

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नए साल के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी सर्वा मोड़ पर हुए इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात लगभग 11:30 बजे की है। जब तीन दोस्त मातागढ़ तुरतुरिया से पिकनिक मनाकर अपने गांव महराजी लौट रहे थे। उनकी बाइक की जोरदार टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान राजू कर्ष (23), परमेश्वर सिंह पैकरा (22), और दुर्गेश कर्ष (26) के रूप में हुई है। यह हादसा इतना भयानक था कि, तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना ने उनके परिवारों और पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया।
बलौदाबाजार जिले में ग्राम कटगी सर्वा मोड़ पर हुए हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए नायब तहसीलदार के माध्यम से ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी. @BalodaBazarDist @BalodabazarSp #Chhattisgarh #RoadAccident pic.twitter.com/giQq44qZ6J
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 2, 2025
मृतकों के परिजनों को दी गई तत्काल सहायता
हादसे के बाद कसडोल पुलिस ने हाइवा ट्रक को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए नायब तहसीलदार के माध्यम से ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी है।
बेलगाम स्पीड दे रही हादसों को जन्म
यह हादसा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन, वाहनों की गति नियंत्रण और सड़क की बेहतर स्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS