एसएसपी ने दो पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित : आपराधिक प्रकरणों की जांच कर आरोपियों को दिलवाई सजा 

बलौदाबाजार जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने दो पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इन्होने आपराधिक प्रकरणों में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कर आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाई।;

By :  Ck Shukla
Update:2025-04-06 16:42 IST
एसएसपी के साथ दोनों पुलिस अधिकारीBoth police officers with SSP
  • whatsapp icon

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने दो पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इन अधिकारियों दो महत्वपूर्ण आपराधिक प्रकरणों में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कर आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पहले प्रकरण में पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी निवासी मंजू गायकवाड ने घरेलू प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि मृतिका का पति अक्षय गायकवाड उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। थाना पलारी में धारा 306, 498ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक शशांक सिंह द्वारा विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके आधार पर आरोपी को 10 वर्ष कारावास एवं ₹2000 जुर्माने की सजा सुनाई गई।

कोर्ट ने दोनों अपराधियों को सुनाई सजा 

दूसरे प्रकरण में पलारी थाना के ही ग्राम टिपावन में आरोपी आत्माराम यादव ने पीड़ित अश्वनी यादव एवं उसकी पत्नी पर अश्लील गालियां देते हुए फावड़े से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। सहायक उप निरीक्षक राजेश सेन द्वारा मामले की सघन विवेचना कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए 7 वर्ष कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया। इन दोनों मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को सजा दिलाने वाले अधिकारियों- निरीक्षक शशांक सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक राजेश सेन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 

Similar News