कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के भवानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।
बलौदाबाजार जिले के भवानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. @BalodaBazarDist @BalodabazarSp #Chhattisgarh #RoadAccident #TruckDriver #Students pic.twitter.com/NeMHlWSbhX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 15, 2025
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रा का शव उठाने से इनकार कर दिया। वे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। तहसीलदार, बलौदाबाजार डीएसपी निधि नाग, और गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है।
आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि, भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रक चालकों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।