बलौदाबाज़ार हिंसा : जेल गए व्यक्ति के परिवार का समाज के लोगों ने किया सहयोग, नकद राशि और अनाज सौंपा

victim family
X
परिवार को अनाज सौंपते हुए समाज के लोग
बलौदा बाज़ार हिंसा में पीड़ित परिवार को सतनामी समाज के लोगों ने सहयोग राशि और अनाज प्रदान किया। कैंपेन चलाकर समाज के लोगों ने मिलकर परिवार को सहयोग दिया।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा में जेल गए व्यक्ति के परिजनों को सतनामी सामाज के लोगों ने राशि और अनाज सहयोग के रूप में प्रदान किया है। बकतरा गांव के परिवार के घर जाकर गुरु बालकदास सेवा समिति और सतनामी समाज ने घर जाकर 5 हजार आठ सौ पच्चीस रुपए और 70 किलो चावल परिवार को सौंपा।

सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। अजय वंशे ने बताया कि, हमारे समाज के स्वाभिमान के लिए हमारे साथी जेल में बंद है। ऐसे विषम परिस्थितियों में हमने उनके परिवार को सहायता करने की आवश्यकता को महसूस किया। आगे वंशे ने कहा कि, सहयोग कैंपेन चलाकर और परिवार के घर वाले को सहयोग की राशि और अनाज प्रदान किया है। समाज के लोगों ने अपनी- अपनी सामर्थ के हिसाब से अनाज और सहयोग राशि दी है।

इसे भी पढ़ें...साहित्य भूषण सम्मान : छत्तीसगढ़ की साहित्यकार प्रीति द्विवेदी हुईं सम्मानित

ये रहे मौजूद

रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी, फत्ते लाल भारती, चैतलाल जांगड़े, ढुलूराम बंजारे, सुनित सोनवानी, राधेश्याम बंजारे,सतीश हीरवानी, गिरधारी भारती, सुरेश चतुर्वेदी, विजेंद्र भारती, अजय वंशे, महेंद्र जांगड़े, कुशाल मारकंडे, लक्ष्मीकांत, संत चतुर्वेदी, राहुल टंडन, चंद्र नारायण भारती, संजय चतुर्वेदी, डोमन सोनवानी, दुलेश्वर मनहरे, विनय सोनवानी और करण भारती उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story