नशे के खिलाफ एकजुट हुई महिलाएं : गांव को नशा मुक्त बनाने निकाली रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक 

Balodabazar district,  Drug de-addiction campaign , Chhattisgarh News In Hindi, Awareness rally
X
महिलाओं ने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली
बलौदाबाजार जिले के ग्राम दतान की महिलाओं ने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार नशा मुक्ति अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत पलारी के ग्राम दतान की महिलाओं ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। पूरे गांव और गली में जाकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। रैली का नेतृत्व ग्राम पंचायत दतान की नवनिर्वाचित सरपंच अंजली पुरुषोत्तम फेकर ने किया।

नवनिर्वाचित सरपंच अंजली पुरुषोत्तम फेकर ने कहा कि, नशा केवल व्यक्ति विशेष को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसके कारण कई परिवार आर्थिक संकट, स्वास्थ्य समस्याओं और सामाजिक तिरस्कार का सामना करते हैं।

नशे ब्रिकी करने वालो की खेर नहीं

सरपंच अंजली फेकर ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि, गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थों का विक्रय न करे। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि, यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के मादक पदार्थों का अवैध व्यापार करता हुआ पाया गया तो, उसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी। इस पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

इसे भी पढ़ें...जांच में जुटी पुलिस : नशे के सौदागरों की कुंडली बनेगी, संपत्ति होगी जब्त

ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया

महिलाओं ने इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया और स्वस्थ समाज के निर्माण का आह्वान किया। ग्रामीणों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए नशा मुक्त गांव बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story