बैगा ने मचाया उत्पात : शराब के नशे में कई दुकानों में की तोड़-फोड़, वीडियो हुआ वायरल

Balrampur, Drunk alcohol, Baiga created ruckus, Vandalized shops, Video viral
X
धार्मिक स्थल में बैगा ने किया बवाल।
बलरामपुर जिले में एक बैगा ने शराब के नशे में जमकर बवाल किया। प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों के साथ न केवल गाली-गलौज किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घनश्याम सोनी - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बैगा ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया। यह मामला चलगली थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बाबा बच्छराज कुंवर धाम का है। धार्मिक स्थल में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, नशे में धुत बैगा ने धाम परिसर में स्थित कई दुकानों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की।

सम्पूर्ण घटना का वीडियो वायरल

धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की घटना से दर्शनार्थियों में दहशत फैल गई। कई श्रद्धालुओं ने पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस घटना ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल चलगली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story