जिला पंचायत सदस्य के लिए दो पूर्व विधायकों की लड़ाई : सामरी विधायक के पति सिद्धनाथ पैकरा ने महेश्वर पैकरा को दी शिकस्त 

Workers feeding sweets to Siddhnath Paikra after the victory
X
जीत के बाद सिद्धनाथ पैकरा को मिठाई खिलाते कार्यकर्ता
बलरामपुर जिले की हाईप्रोफाइल डीडीसी सीट शंकरगढ़ पर बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भूतपूर्व विधायक महेश्वर पैकरा को शिकस्त दी है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे।

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की हाईप्रोफाइल डीडीसी सीट शंकरगढ़ पर बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा ने जीत दर्ज की है। दो बार के भुत पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे। सिद्धनाथ पैकरा सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा के पति हैं और दो बार विधायक और रमन सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं। उन्होंने भूतपूर्व विधायक महेश्वर पैकरा को शिकस्त दी है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे।

पांच में से 4 जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों की हुई जीत

बलरामपुर जिले के पांच में से 4 जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई और एक पर कांग्रेस का कब्जा है। नगर पालिका बलरामपुर, रामानुजगंज, नगर पंचायत राजपुर और वाड्रफनगर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई। कुसमी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी है। रामानुजगंज में अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत की हैट्रिक तो वहीं कुसमी में भी तीसरी बार कांग्रेस ने अध्यक्ष बनाया।

ये प्रत्याशी जीते

रामानुजगंज से अध्यक्ष प्रत्याशी रमन अग्रवाल (बीजेपी) जीते। बलरामपुर से अध्यक्ष प्रत्याशी लोधी राम एक्का (बीजेपी) जीते। राजपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष धरम सिंह (बीजेपी) जीते। वाड्रफनगर नगर पंचायत अध्यक्ष पर मान सिंह (बीजेपी) जीते। कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष पर राजेंद्र भगत (कांग्रेस) जीते।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story