बलरामपुर में बगावत : पार्टी के खिलाफ बागी हुए पूर्व विधायक पैकरा, मंत्री पर लगाए खुद को किनारे करने का आरोप

Former Parliamentary Secretary Siddhnath Paikra
X
पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा
चुनाव हारने के बाद पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने मंत्री राम विचार नेताम को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, रायपुर से चलकर यहां आना उनकी यह चाल थी।

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों ही पदों पर कब्जा कर लिया। चुनाव हारने के बाद पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने अपनी हार का जिम्मेदार मंत्री राम विचार नेताम को ठहराया है।

वहीं चुनाव हारने के बाद पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने अपनी हार का जिम्मेदार मंत्री राम विचार नेताम को ठहराया। उन्होंने कहा कि, रायपुर से चलकर यहां आना उनकी यह चाल थी। पार्टी कार्यालय में ही उन्होंने सब कुछ गड़बड़ करवा दिया था। जिसका असर चुनाव में देखने को मिला। बता दें कि सिद्धनाथ पैकरा सामरी की विधायक उद्देश्वरी पैकरा के पति हैं। वे दो बार रमन सरकार में विधायक और संसदीय सचिव की भूमिका निभा चुके हैं।

मंत्री राम विचार नेताम ने प्रत्याशियों को दी जीत की बधाई

मंत्री श्री नेताम ने जीत के बाद दोनों ही प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि, कुछ लोगों ने विरोध भी किया, उसके बावजूद हम जितने में सफल हुए हैं।

पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा हुए बागी

बता दें कि, चुनाव शुरू होने से पहले ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। लेकिन पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बागी होने की भूमिका निभाई और अध्यक्ष की उन्होंने दावेदारी की। जिस पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा और 9 मत पाकर हीरामुनि निकुंज अध्यक्ष और धीरज सिंह देव निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story