नकली शराब निर्माण का भंडाफोड़ : कई ब्रांड्स की शीशियां और हॉलमार्क स्टीकर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार 

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और इसे बनाने की सामग्री बरामद की गई है। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और इसे बनाने की सामग्री बरामद की गई है। इस दौरान एक आरोपी को कार समेत पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री मिली, जिसमें स्प्रीट, दारू की शीशियां, अलग-अलग ब्रांड के रेपर, बारकोड, हॉलमार्क स्टीकर आदि बरामद किए गए हैं।

शराब दुकान में काम कर चूका है आरोपी

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि, आरोपी पहले शराब दुकान में काम कर चुका है, जिससे उसे शराब निर्माण और ब्रांडिंग की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया था।

छत्तीसगढ़ और झारखंड में सप्लाई की जा रही थी शराब

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी द्वारा तैयार की गई नकली शराब को छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अब मामले की गहन जांच में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, इस नकली शराब के नेटवर्क का विस्तार जानने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story