मध्यान भोजन में मिली छिपकली : कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल में मचा हड़कंप

बलरामपुर जिले के एक स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान खाने में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।;

Update: 2025-04-03 11:03 GMT
Lizard found, mid-day meal, 70 children health deteriorated, Balrampur news
मध्यान भोजन में मिली छिपकली
  • whatsapp icon

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान खाने में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। जब मरी छिपकली मिली उस समय स्कूल के करीब 70 बच्चे भोजन कर रहे थे। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां पर बच्चों का इलाज जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर के तुर्रिपानी के स्कूल में मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली मिली। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं खाना खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे, उन्होंने आनन-फानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां पर बच्चों का इलाज जारी है। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कही जांच की बात 

डॉक्टर्स ने बताया कि, सभी बच्चे स्वस्थ हैं। वहीं कुछ बच्चों को खाना खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत थी। इस घटना के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है। 

Similar News